A great contribution by Dr Ashok bhattar to make anaemia free children

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर के नेतृत्व में बालगोपाल चिल्ड्रंस हॉस्पिटल टीम द्वारा 154 गंभीर कुपोषित बच्चों का मुफ़्त परीक्षण 15 मार्च २०२० को किया गया। अभिवावकों को शिशु की देखभाल, पोषण, टीकाकरण के साथ-साथ स्वछता के प्रति जागरूक किया गया। कुपोषण किसी व्यक्ति विशेष का नहीं अपितु पूरे समाज का विषय है, अतः आइए हम सब मिलकर प्रयास करें कि हमारे आस-पास कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे।